'एक मजदूर एक गगनबोसी करती इमारत से गिर कर मर गया'
अख़बार में शाया यह ख़बर झूठी थी या फिर बासी थी
क्योंकि मजदूर तो कबसे हाशिये पर गिरा पड़ा है।
चित्र साभार- गूगल
और रही बात मरने की तो अपने इस्तहसाल पर चुप्पी साधने वाला मजदूर ज़िंदा था हीं कब?
©®Pawan Kumar
*इस्तहसाल-शोषण
No comments:
Post a Comment