Sunday, 2 September 2018

कसूरवार

लघुकथा:कसूरवार
***************

©®Pawan Kumar Srivastava/written on 29th Aug 2018.
'तुम्हें पता है अपने मोबाइल में अश्लील तस्वीरों को रखना कानूनन अपराध है ।"
चित्र साभार -गूगल 
जज ने फ़टकार लगाते हुए जब युवा अभियुक्त से यह बात कही तो अभियुक्त अपने बैग से अपना इज़ाद किया हुआ एक इलेक्ट्रॉनिक यंत्र निकाल अपनी सफ़ाई में कहने लगा -"सर मैं तो कानून की मदद करने की नीयत से अपने मोबाइल में नंगी लड़की की तस्वीर डाल यह परीक्षण कर रहा था कि क्या मेरा आविष्कृत यह यंत्र गामा किरणों की मदद से यह बताने में सक्षम है कि किन लोगों के मोबाइल में अश्लील तस्वीरें हैं ।सर मैं आपको बताना चाहूंगा कि मैं अपने इस प्रयोग में सफ़ल रहा हूँ अब आप इस यंत्र का बटन दबा कर चुटकियों में इस बात का पता लगा सकते हैं ।बटन दबाते हीं अश्लील सामग्री से भरा मोबाइल जोर जोर से बजने लगेगा,कुछ इस तरह "...यह कह उस लड़के ने बटन दबा दिया ।
अगले हीं क्षण जज,वादी, प्रतिवादी वकील समेत कई लोगों का मोबाइल बजने लगा ।
-पवन कुमार ।

No comments:

Post a Comment