Saturday, 1 September 2018

मादाखोर दुनिया

कविता:मादाखोर दुनिया
********************

©® Pawan Kumar Srivastava/written on 6th July 2018.
इस मादाखोर दुनिया में
बेटी को घर के बाहर 
भेजने से पहले,
गले से लगा लो;
उसकी मासूम,
मनमोहक छवि को
अपलक देखलो,
आंखों में भर लो;
चित्र साभार- गूगल 

क्या पता अबकि गई 
वह बरहना लौटे,
क्षत-विक्षत,
नोची-खसोटी,
लहू में नहाई!

-पवन कुमार श्रीवास्तव।
*बरहना-नंगी।

No comments:

Post a Comment